भाषण प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह सदन के रोशन सिंह बिष्ट प्रथम

     देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) आशा कोठारी की रिपोर्ट#अहिल्याबाई होल्कर स्मृति विद्यालय प्रेम नगर, डोईवाला में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग के बच्चों का किया गया ,जिसमें शहीद भगत सिंह सदन, इंद्रमणि बडोनी सदन ,अवंती बाई लोधी सदन  एवम गौरा देवी सदन के जूनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें भारतीय समाज में हिंदी का महत्व विषय पर बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए । भाषण प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह सदन के कक्षा आठ के रोशन सिंह बिष्ट ने प्रथम तथा इंद्रमणि बडोनी सदन के आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम विद्यालय की संचालिका श्रीमती शर्मिला पाल के संचालन में संपन्न हुआ। उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिका गण ने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए । प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला पाल ने हिंदी दिवस पर भारतीय समाज में हिंदी के महत्व को के बारे में बताया और हिंदी के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक उदय चंद पाल, श्रीमती सुनीता रानी, सृष्टि पाल, पीयूष, याचना प्रजापति, नूपुर छेत्री एलिशा,आयुष, श्रीमती नीतू तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।