डोईवाल में जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

डोईवाला।

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) आशा कोठारी की रिपोर्ट#राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग डोईवाला के सेक्टर मांजरी ग्रांट में जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल के महत्व तथा जल का संरक्षण किस प्रकार किया जाना चाहिए, इस पर जन समुदाय को जागरुक भी किया गया। पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विशिष्ट प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए गए तथा पौष्टिक आहार के महत्व को बताया गया। इस दौरान स्थानीय दालों तथा हरी सब्जियों से पोषण रंगोली बनाई गई थी। इसके माध्यम से वर्तमान में तेजी से बच्चों का जो रुझान फास्ट फूड जंक फूड में है। उनके नुकसान को भी बताया गया। इस कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर सुमित्रा देवी, सुपरवाइजर पवित्रा हनुमंती, रेनू लांबा, उषा सीरियल, रेखा पालीवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ पोस्टिक आहार वह स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल पाल, मांजरी ग्रांट सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी वर्कर भी उपस्थित रहे।