एसआरएचयू में विश्वकर्मा जयंती पर की पूजा अर्चना


डोईवाला।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
शनिवार को ओपन ग्राउंड थियोटर में आयोजित पूजन समारोह में इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रिक विभाग व मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग के स्टाफकर्मी सम्मिलित हुये। एसआरएचयू के इंजीनियरिंग विभाग से गिरीश उनियाल ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित व पूजन कर इंजीनियरिंग व मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग के समस्त कर्मचारियों ने परम पूजनीय गुरूदेव डॉ. स्वामी राम का स्मरण भी किया। इस अवसर पर रूपेश मलहोत्रा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं। पौराणिक काल में विशाल भवनों का निर्माण भगवान विश्वर्मा के द्वारा ही किया जाता था। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि इसमें द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक व लंका के शिल्पकार भी भगवान विश्वकर्मा थे। विश्वकर्मा जंयती के मौके पर इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रिक व मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग में सभी औजारों, मशीनों व अन्य उपकरणों को साफ कर तिलक लगाया गया। भगवान विश्वकर्मा के पूजन में आरपीएस रावत, एसएल भट्ट, देवेंद्र शर्मा, प्रवेश कुमार रावत, केपी सिंह, मलकित सिंह, सुनील डोभाल, जीतेंद्र नेगी, अमरजीत सिंह, ऋषभ धस्माना, प्रवीन मौर्य सहित अन्य लोग शामिल हुये।