एसआरएचयू में मनाया गया इंजीनिर्यस डे- पोस्टर प्रस्तुतिकरण, पैनल डिस्कसन, क्विज प्रतियोगिता हुयी आयोजित


डोईवाला।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनिर्यस डे मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुतिकरण, पैनल डिस्कसन व क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।
गुरुवार को हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम उद्घाटन डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि इंजीनियर्स डे देश के महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता था। 1995 में एम विश्वेश्वरैया को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा गया था। उन्होंने इंजीनियरिंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कृषि, इंजीनियरिंग व औद्योगिक कॉलेजों को खुलवाया, जिससे कि युवाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी रमोला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एम विश्वेश्वरैया सभी इंजीनियर्स व इंजीनियरिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के आदर्श है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य पूरी लगन से करने की बात कही। साथ ही छात्रों को छात्र जीवन से अपने काम को जिम्मेदारी से करने की सलाह दी। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रस्तुतिकरण में लविश, मधिका प्रथम, खुशी, निकिता, तृप्ति, मनीष द्वितीय व तान्या, पीयूष, मयंक, समीर तृतीय, पैनल डिस्कसन में लविश, शिवांश, विभू, शिवम प्रथम, वैभव, शाश्वत, अतुल द्वितीय, आयुषी, खुशी, स्वाति तृतीय, क्विज में सागर, समीर, सावन, अलंकृत प्रथम, अमन, लविश, आकाश, शेखर द्वितीय, रोहित, आयुष, आयुष कुकरेती, अनुराग तृतीय, नवाचार में शिवम प्रथम, वैभव द्वितीय व शाश्वत तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डॉ. मनीष प्रतीक, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. सीमा मधोक, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, बिनीत कुमार जोशी, अनुपमा मिश्रा, सतेन्द्र सिंह रावत, दिलीप कुमार सैनी, गौरव शर्मा, तीर्थाजनी पांडा मौजूद थे।