देहरादून
अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के 01 चालान एवं 81 पुलिस के 10 संयोजन पर 07,000 /= वसूला गया एवम दो हुक्का मय पाइप 8 अगस्त पर गीत खुला फ्लेवर तंबाकू सीज किया गया हुक्का बार को सीज करने में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर / हुक्का बार
की अनियमितताएं की शिकायतें प्राप्त होने स्पा सेंटर/ हुक्का बार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दिए गए।
आदेश निर्देशों के क्रम में
पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर/ हुक्का बार में अनियमितताएं की शिकायतें प्राप्त होने पर औचक निरीक्षण हेतु दो टीमें गठित की गई।
गठित टीमों को प्राप्त आदेश निर्देशों से अवगत कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया l
उक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित।
स्पा सेंटर/ हुक्का बार में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर/हुक्का बार में निम्न कमियां पाई गई।
(1)काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है।
(2)मसाज करने वाले कर्मियों द्वारा विधिवत ट्रेनिंग नहीं ली गई है।
(3)स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की कोई आईडी नहीं ली गई।
(4)ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं है।
(5) हुक्का बार मैं प्रत्येक आने जाने वाले ग्राहक का डाटा संग्रह नहीं किया है।
(6) हुक्का बार में युवकों के साथ साथ नाबालिक को भी प्रवेश दिया गया है।
(7) हुक्का बार मालिक द्वारा जीएसटी बिल नहीं दिखा पाया।
टॉक ऑफ टाउन लॉस एंड कैफे रेस्टोरेंट्स मल्होत्रा कॉन्प्लेक्स नियर ऊर्जा भवन पर चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट्स मालिक प्रदीप शाह पुत्र सुरेश शाह निवासी 60 प्रकाश विहार धरमपुर द्वारा अपने हुक्का बार एवं रेस्टोरेंट में नौजवानों के साथ साथ नाबालिक युवकों को भी हुक्का पिलाया जा रहा है तथा जीएसटी बिल मांगने पर जीएसटी बिल नहीं दिखा पाया हुक्का बार में अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 01 चालान प्रदीप साह का एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 संयोजन पर 7,000/ रूपए धनराशि वसूली गई तथा उपरोक्त हुक्का बार से 02 हुक्का मय पाइप एवं 08 अदद पैकेट खुला फ्लेवर तंबाकू को कब्जे पुलिस लेकर सील किया गया तथा हुक्का बार को सील किए जाने के संबंध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
*पुलिस टीम*
(1) होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून।
(2) Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरानगर थाना वसंत विहार देहरादून
(3) Lsi. विनीता बेलवाल*
(4) का. अनुज
(5) का. गौरव
(6) का. जितेंद्र
(7) का. डंबर
(8) LHc/Ut अंजू नेगी
(9) Lc.मलकीत