चकराता विधानसभा के अंतर्गत ग्रामसभा नाडा में कई दिनों से लोग बीमार चल रहे थे जिसमें ग्राम वासियों से सूचना मिलने पर जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति अध्यक्ष बचना शर्मा व समिति संयोजक ओमप्रकाश द्वारा सीएमओ देहरादून को सूचित किया गया जिसमें चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयां और मानता से डॉक्टर मंयक भट्ट के कुशल मार्गदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी ऋतु जी व अमित लेखपालस राजस्व विभाग क्षेत्रीय पटवारी जिया लाल शर्मा सभी पूरी टीम के साथ नाडा गांव के लिए रवाना हुए जिसमें भारी बारिश के कारण नाडा रोड जगह जगह से क्षतिग्रस्त थी 14 किलोमीटर पैदल मार्ग पर पार करके नाडा गांव में पहुंचे जिसमें ग्राम वासियों का डॉक्टरों की टीम ने सभी का उपचार किया गया और दवाइयां वितरण की गई ग्राम वासियों द्वारा जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति बचना शर्मा समिति संयोजक ओमप्रकाश स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ऋतु जी डॉक्टर मयंक भट्ट जी लेखपाल जी ग्राम वासियों ने सभी का धन्यवाद किया