देहरादून।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती आशा कोठारी ने कहा अंकिता हत्याकांड मामले में गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस जघन्य अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता की गुमशुदगी मामले में हीला हवाली करने वाले राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई करके एक संदेश देने का काम भी किया है, कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने तुरंत एक्शन लेकर इस जघन्य कांड में लिप्त जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी, रिज़ॉर्ट के अवैध हिस्से पर बुल्डोजर चलाने के आलावा सरकार व पार्टी के पदों से बर्खास्तगी समेत अन्य कार्यवाही भी की है। सरकार के इस एक्शन से जनता में सरकार के प्रति एक विश्वास कायम हुआ है। इतना ही नहीं प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा का भावना मजबूत भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। श्रीमती आशा कोठारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई करके स्पष्ट संदेश भी दिया है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना भी मित्र का अंकिता के परिवार के प्रति व्यक्त करने के साथ ठोस कार्रवाई भी की है। भाजपा महिला मोर्चा, भाजपा संगठन व सरकार अंकिता के परिवार के साथ खड़ी है।