अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने बताया कि एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन 27 व 28 सितंबर 2022 को जनपद अल्मोड़ा में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा निदेशक द्वारा दो दिन का विशेष अवकाश नियमानुसार स्वीकृत किया गया है। शिक्षक एसोसिएशन में शासकीय एवं अशासकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। अधिवेशन के संयोजक द्वारा प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर यह विशेष अवकाश सभी प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। उत्तराखंड के सभी तेरह जनपदों से शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इस अधिवेशन में प्रतिभाग किया जाएगा, जिसमें नई प्रांतीय कार्यकारिणी का भी चुनाव किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अलावा अल्मोड़ा के सांसद अजय तमता समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास एवं अन्य विधायक गणों को भी अधिवेशन में आमंत्रित किया है। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक मदन कुमार शिल्पकार, प्रदेश अध्यक्ष संजय भाटिया, मंडलीय मंत्री कुमाऊं संजय कुमार टम्टा एवं सुरेंद्र सिंह सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।