कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है कौशिकी नृत्य

देहरादून,मेरठ

(हरिद्वार), 6 सितंबर 2022

ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) आशा कोठारी की रिपोर्द* मार्ग जागृति (ध्यान मंदिर) थानों एवं आनंद मार्ग स्कूलों हरिद्वार में 6 सितंबर दिन मंगलवार को कौशिकी दिवस मनाया गया। साधकों ने अपने अपने घरों मेंअभ्यास किया साथ ही जागृति स्कूल प्रतियोगिता में बच्चों नेभाग लिया।आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने आज ही के दिन 6 सितंबर 1978 को कौशिकी नृत्य का प्रवर्तन किया था।
कौशिकी नृत्य की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए महिला अवधुतिका रोहिताआचार्या DS L दीदी मेरठ एवं DS मेरठ (हरिद्वार) दादा आचार्य जी ने कहा कि भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी कौशिकी नृत्य के जन्मदाता हैं। यह नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है। विशेषकर महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है ।
इस नृत्य के अभ्यास से 22 रोग दूर होते हैं। सिर से पैर तक अंग- प्रत्यंग और ग्रंथियों का व्यायाम होता है। मनुष्य दीर्घायु होता है ।यह नृत्य महिलाओं के सु प्रसव में सहायक है। मेरुदंड के लचीलेपन की रक्षा करता है ।मेरुदंड, कंधे ,कमर, हाथ और अन्य संधि स्थलों का वात रोग दूर होता है। मन की दृढ़ता और प्रखरता में वृद्धि होती है । महिलाओं के अनियमित ऋतुस्राव जनित त्रुटियां दूर करता है । ब्लाडर और मूत्र नली में के रोगों को दूर करता है। देह के अंग-प्रत्यंगों पर अधिकतर नियंत्रण आता है ।मुख् मंडल और त्वचा की दीप्ति और सौंदर्य वृद्धि में सहायकहै। कौशिकी नृत्य त्वचा पर परी झुर्रियों को ठीक करता है । आलस्य दूर भगाता है । नींद की कमी के रोग को ठीक करता है । हिस्टीरिया रोग को ठीक करता है । भय की भावना को दूर कर के मन में साहस जगाता है। निराशा को दूर करता है। अपनी अभिव्यंजना क्षमता और दक्षता वृद्धि में सहायक है । रीड में दर्द, अर्श, हर्निया, हाइड्रोसील ,स्नायु यंत्रणा ,और स्नायु दुर्बलता को दूर करता है। किडनी, गालब्लैडर, गैस्ट्राइटिस, डिस्पेप्सिया, एसिडिटी ,डिसेंट्री ,सिफलिस, स्थूलता ,कृशता और लीवर की त्रुटियों को दूर करने में सहायता प्रदान करता है। 75 से 80 वर्ष की उम्र तक शरीर की कार्य दक्षता को बनाए रखता है ।अंत मेंआचार्य संजीवानंद अवधूत जी बताये आज यह 6 सेप्टेंबर क़ोशिकी दिवस के रूप में पुरा विश्व बड़े पैमाने पर मना रहा है सभी जगहों पर न लाइन ऑफ लाइन कौशकी नृत्य पर प्रतियोगिता भी की जा रही है।हमारे प्रयागराज रीजन के सभी विद्यालयों में एवं जाग्रति में कार्यक्रम हो रहा है।सभी भक्तों से अनुरोध है नियमित इस नृत्य का अभ्यास करें एवं कौशिकी प्रशिक्षको से सीखें।
भुक्ति प्रधान मेरठ
डॉक्टर जितेंद्र