खनिज भंडारण से जुड़े कारोबारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त रुप से एसोसिएशन का गठन किया

डोईवाला।

ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) आशा कोठारी की रिपोर्ट **खनिज भंडारण से जुड़े कारोबारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त रुप से एसोसिएशन का गठन किया है। डोईवाला तहसील और ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत आने वाले भंडारण स्वामियों के द्वारा एक एसोशिएशन का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सक्रिय रूप से निस्वार्थ भाव से काम करने वाले पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति किया गया। जिससे भविष्य मे भंडारों से जुड़े कारोबारियो की आने वाली परेशानियों के निराकरण व सरकार के पटल पर अपनी बात पहुंचाने के साथ अधिकारियों से वार्ता करने से लेकर जितनी भी समस्याएं भंडारण स्वामियों को कार्य करने में आ रही हैं। और उनका हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए यह संगठन खड़ा किया गया है। संगठन से जुड़े दीवान सिंह सजवान ने बताया कि संगठन को चलाने के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें
1 गजेंद्र सिंह नेगी ऋषिकेश
अध्यक्ष
2 दिवान सिंह सजवाण
डोईवाला उपाध्यक्ष
3 गंभीर सिंह रावत रानपोखरी सचिव
4 अमित पाल
सह सचिव डोईवाला
5 संजीव भट्ट ऋषिकेश
कोषाध्यक्ष
6 बंटी यादव रानीपोखरी
मीडिया प्रभारी विधिक सेवा
7 सुनिल यादव प्रचार विभाग सुचना तंत्र रानीपोखरी
8 निखिल जोशी
सुचना विभाग रानीपोखरी
9 पीडी शर्मा ऋषिकेश
संगठन मंत्री के अलावा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी में शामिल उदय चंद रमोला, प्रशांत उनियाल, राजधरन, बंटी खत्री, शंकीपाल व कमलेश उनियाल (जौलीग्रांट) भंडारे से जुड़े कारोबारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक विभागो के अलावा सरकार एवं अधिकारियों से सामंजस्य बनाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।