युवा धामी ने पेश की पारदर्शिता की नजीर: निशंक

देहरादून

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट*** , पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को प्राथमिकता दी है और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह कथित घपले घोटालों की जांच को लेकर जो नैतिक साहस दिखाया है वह आने वाले समय मे एक नजीर बनेगी।
डॉ निशंक ने कहा कि अब तक जांच मे जुटी एजेंसी ने बेहतर कार्य किया है और मामले की परते खुल रही है। उन्होंने कहा कि मामले मे विपक्ष और अन्य सभी लोगों को सयंम दिखाने की जरूरत है। क्योंकि इसका असर जांच एजेंसियों के मनोबल पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी गड़बड़ी की स्वतः संज्ञान लेकर जांच करा रही है तो साफ है की सरकार की मंशा साफ है। उन्होंने कहा की मामला किस काल खंड का है यह सवाल नही है और ऐसे मामले मे सभी को सहयोग किया जाना चाहिए, न बल्कि आरोप प्रत्यारोप लगाकर इसे राजनैतिक रूप से मोड़ने का प्रयास। डॉ निशंक ने कहा कि भविष्य मे होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ पर भी इसका सकारात्मक और बेहतर असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नैतिक साहस दिखाकर लिए जा रहे यह फैसले एक नजीर बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तराखंड के विकास के लिए अधिक उत्साह दिखा रहे है और विकास के लिए साहसिक फैसले धरातल पर उतरते दिख रहे है। जिससे निश्चित तौर पर उत्तराखंड 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल होगा।