स्वास्थ्य विभाग एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के सहयोग कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ डाक्टर सेमवाल की रिपोर्ट*** स्वास्थ्य विभाग एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के सहयोग से कारगी रोड में स्थित पंचोली टावर में कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई l वैक्सीनेशन कैंप का नेतृत्व कर रहे यू पी एच सी कारगी के P.H.M अशोक भट्ट एवं महिला उत्थान सशक्तिकरण की अध्यक्ष रेनू रौतेला जी ने बताया कि 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप की सूचना दे दी गई थी, जिसमे आज विद्या विहार, नारायण विहार ,आदर्श विहार, कुसुम विहार, सिंगल मंडी, टी एच डी सी कॉलोनी एवं कारगी रोड के लोगों ने भारी संख्या में वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सुनीता रुडोला ,ममता देवी, सुमन राणा ,निर्मला बिष्ट बतौर
ए. एन. एम.उपस्थित रहे। उनके द्वारा बड़े ही सौहार्द माहौल में सभी को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी गई और वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया गया। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भानु पंचोली, वार्ड 72 के पार्षद आलोक जी, कमल गुलेरिया , रजनी तड़ियाल, विमला पंवार , भारती पंचोली जी आदि उपस्थित रहे।