हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुपऊ कालसी देहरादून मैं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रातः कालीन प्रभात फेरी में समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं व शिक्षक सीमित क्षेत्र के ग्राम में पहुंचे भारत माता की जय के नारे के साथ और कई नारों के साथ बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखा गया प्रभात फेरी के पश्चात निर्धारित समय पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और शिक्षा महानिदेशक का संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया अपने अभिभाषण में प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आह्वान किया गया कि वे अपने आचरण व व्यवहार से सभी को लाभान्वित करें और देश प्रेम की भावना से सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें शिक्षा ही इन सब का माध्यम है हमें देश में अच्छे नागरिकों का निर्माण करना होगा तभी जाकर हम विश्व गुरु बन सकते हैं विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें हिमाचली गीत व नृत्य के साथ ही जौनसारी प्रस्तुतियों ने सभी ग्राम वासियों व छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों सहित अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया विशेष रुप से आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित क्रिकेट खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया सांस्कृतिक समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक एवं रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया इस अवसर पर खुशीराम डोबरियाल मीनाक्षी तिवारी राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल कुंवर इस विद्यालय की प्रथम छात्रा रही श्रीमती नीता कुंवर इत्यादि सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।