घर – घर तिरंगा फहराने हेतु जन – जागरूकता रैली

कालसी

” आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली निकाली”

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी, देहरादून के द्वारा घर – घर तिरंगा फहराने हेतु जन – जागरूकता रैली निकाली गई ।
सेवित क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान ने भी सहयोग किया एवं हर घर को तिरंगा उपलब्ध करवाया। प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम सभी को अपने घरों पर तिरंगा फहराना होगा और उसका सम्मान अनवरत करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर विद्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कबड्डी खो-खो वह क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विजेता टीम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ।
इस अवसर पर हाई स्कूल के सभी शिक्षक खुशीराम डोबरियाल, जितेंद्र सिंह बुटोइया, मीनाक्षी तिवारी, अरुण कुमार, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल कुंवर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। गांव के लोगों द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई। जिसमें छात्र छात्राओं का उत्साह और सहभागिता देखने लायक रही।