नाटक के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया

देहरादून ब्रेकिंग वोल्टेज न्यूज़ प्रकाश पांडे की रिपोर्ट**
डोईवाला। विश्व स्तनपान दिवस पर हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का समापन हो गया। इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों ने नाटक के माध्यम से स्तनपान के महत्व के विषय में महिलाओं को जानकारी दी।
हिमालयन अस्पताल में एमबीबीएस के छात्रों द्वारा एक नाटिका के माध्यम से जनमानस में मां के दूध की अहमियत को दर्शाया गया। बोतल से दूध पिलाने से बच्चा स्तनपान छोड़ देता है और इससे संक्रमण का भी खतरा रहता है। दूध पिलाती मां को समुचित पोषण और सहयोग की जरूरत को भी बखूबी दर्शाया गया। नाटिका में मान्या, सेजल, ऋतिक,शौर्य, रिधिमा, सृष्टि, अदिति, पूजा भूमिका, सोनिया शामिल हुए। एक अन्य कार्यक्रम में नर्सिंग एवम मेडिकल के छात्रों ने पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्र्रतियोगिता की जज डॉ. अल्पा गुप्ता, डॉ. रुचिरा नौटियाल, डॉ. संचिता पुगाजंडी ने छात्रों को अपनी बात को पोस्टर्स के माध्यम से बताने में की गई कार्यकुशलता की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. बीपी कालरा, डॉ. सनोबर वसीम, डॉ. दीपशिखा जैन आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर कम्युनिटीज मेडिसिन विभाग की ओर से डोईवाला स्थित विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ के विषय मंे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ. रूचि जुयाल ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि स्तनपान बच्चे के लिए अमृत हैं, बच्चे को 6 माह तक मां का ही दूध पिलाएं व 6 माह के बाद दो साल तक आहार के साथ मां का दूध पिलाते रहें, इससे बच्चा स्वस्थ रहने के साथ उसकी रोगों से लड़ने की क्षमता बढे़गी।डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. शुभांगी लिंगवाल, डॉ. शुभांगी जुयाल, डॉ. शुभम गर्ग, डॉ. गुनीत सिंह, फरजाना ने उपस्थित लोगों को स्तनपान से जुडे़ लाभ के बारे में बताया।