भारत विकास परिषद क्लेमेंटटाउन शाखा देहरादून द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया

भारत विकास परिषद क्लेमेंटटाउन शाखा देहरादून द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शाखा सदस्यों ने और अतिथियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।सदस्यों द्वारा कजरी गायन लोक गीतों पर नृत्य और देश प्रेम के गीत प्रस्तुत किए गए। दया तीर्थ इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गढ़वाली गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।छात्रा संस्कृति द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई ।पूजा की थाली प्रतियोगिता में पवन शर्मा विजयी रही। तीज क्वीन का ख़िताब मेगा पुण्डीर के नाम रहा ।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत देश प्रेम से ओत प्रोत कविता सविता मेहता जी द्वारा एवं पवन शर्मा जी द्वारा प्रस्तुत की गई।
अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी द्वारा सोलह शृंगार क्यूं आवश्यक है और इनका वैज्ञानिक महत्व तथा स्वास्थ्य से संबंधित जुड़ी जानकारी पर प्रकाश डाला गया ।सभी महिलाओं को सुहाग चिन्ह के रूप में बिन्दी और सिन्दूर वितरित किए गए ।सभी प्रतिभागियों को और स्कूल छात्राओं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।सदस्यों के मनोरंजन हेतु तंबोला का आयोजन किया गया ।राष्ट्रगान,जय हिंद और तिरंगे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्य कर्म का सुंदर संचालन सुमन गर्ग जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में संरक्षक आर पी अग्रवाल जी,आर पी श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष,सचिव डी के शर्मा ,अनिता कपूर,सविता मेहता ,शोभा सक्सेना ,सुमन गर्ग,सुमन जैन मधु गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की कुछ फ़ोटो प्रति साथ में संलग्न हैं ।धन्यवाद सहित अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी
महिला संयोजिका सविता मेहता 🙏🙏