फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून सोसाइटी की ओर से आज की प्रेस वार्ता 2 विषयों पर हो रही है।


प्रथम विषय: आजकल देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रही 77वी लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट लीग देहरादून के फुटबॉल खिलाड़ियों और विभागों के साथ धोखा है। यह धोखा 2014 से निरंतर जारी है। दिखाया यह जाता रहा है कि यह लीग डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसको उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है जबकि डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून का पंजीकरण 2014 के बाद से नवीनीकरण नही किया गया है जो कि अब अपंजीकृत की श्रेणी में है। उक्त अपंजीकृत संस्था पवेलियन मैदान को बुक करवाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को आवेदन पत्र डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के नाम करती है परंतु आमंत्रण पत्र डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन, देहरादून के नाम से जारी करती है जिसके अध्यक्ष विपिन बलूनी है। यह सरासर 420 है। हम आपके सामने सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे है है जो संलग्न है। कल यह विषय जिला क्रीड़ा अधिकारी के समक्ष मौखिक रूप से रख दिया गया है और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून की सत्यता की जाँच भी करवाने एवं पवैलियन मैदान की स्वीकृति निरस्त करने का निवेदन किया गया है अन्यथा फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून सोसाइटी न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाएगी।
द्वितीय विषय: फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून द्वारा 1st Futsal Dehradun League 2022 का आयोजन 14 अगस्त से प्रेरणा फुटसाल टर्फ ग्राउंड, गुजराडा, सहस्त्रधारा रोड़ में किया जा रहा है। जिसमें जिले की 25 क्लब्स के द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है।

राजेन्द्र सिंह रावत
सचिव
फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून सोसाइटी
देहरादून, उत्तराखंड।