उत्तराखंड क्रान्ति दल के शिल्पी, राज्य के थिंक टैंक स्वo विपिन चंद्र त्रिपाठी की 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए, भर्ती घोटालों की सी बी आई जाँच के लिए आंदोलन को अंतिम अंजाम तक ले जाने का संकल्प उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा लिया गया

देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, सहित राज्य में सहकारिता भर्ती घोटाला, विश्व विद्यालय भर्ती घोटाला, सचिवालय व विधानसभा रक्षक व अन्य पदों पर बेक डोर भर्ती घोटालों की सी बी आई जांच की मांग को लेकर घंटाघर बडोनी की मूर्ति में दूसरे दिन महिला प्रकोष्ठ की।
निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत के नेतृत्व में धरना दिया गया। साथ में मीनाक्षी घिल्डियाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, शकुंतला रावत, तरुणा जेठूड़ी, किरन रावत, बीना नेगी, तारा देवी, शशि बाला, बिमला बहुगुणा, संगीता उनियाल, सरोज कश्यप मातृ शक्ति साथ में बैठ
घरना स्थल पर दल के पूर्व अध्यक्ष, विचारक व दल के शिल्पी पूर्व विधायक विपिन चंद्र त्रिपाठी की 18 वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व अध्यक्ष बी डी रतूड़ी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती
ने विपिन दा को याद करते हुए उनके संघर्षो से प्रेणा लेकर चलना होगा|
इस अवसर पर सुनील ध्यानी ने कहां कि राज्य निर्माण से लेकर अभीतक हुई सभी भर्तियों की सी बी आई जाँच मांग को अंतिम लड़ाई तक रहेंगे | जय प्रकाश उपाध्याय ने कहां हैं कि भाजपा काँग्रेस इस राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में ले गया जो अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | राजेंद्र बिष्ट ने कहां कि युवाओं को छलने का काम अभी तक की सरकारों ने किया हैं, आज युवा प्रकोष्ठ युवाओं के हकों की लड़ाई को। लड़ेगा व उनको इंसाफ दिलवाएगा। प्रमिला रावत ने कहा कि राज्य में व्याप्त भर्ती घोटालों को मातृ शक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा। मातृ शक्ति आरपार की लड़ाई लड़ेगा। ये संकल्प आज विपिन दा के पुण्यतिथि पर ली हैं संचालन किरन रावत ने किया।
इस अवसर पर दीपक गैरोला,केंद्र पाल तोपवाल, राजेंद्र प्रधान, दीपक रावत
, रविन्द्र मामगाई, सोमेश बुढ़ाकोटी, मुकेश पाठक, शशिकांत, अशोक नेगी,जितेंद्र पंवार, पंकज उनियाल, रंजन कोठियाल,लुसान तोड़रिया संजय डोभाल, धर्म वीर गुसाईं, मनोज चौधरी, सुरेन्द्र चौहान, सोनी, लक्ष्मी रीना देवी, जितेंद्र, डॉ मुकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे |