देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट
– चार राज्यों के 27 अभियंता प्रशिक्षण में हुये शामिल
डोईवाला- हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) की ओर से जल जीवन मिशन के तहत चार राज्यों के अभियंताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों पहाड़ी क्षेत्रों में जलापूर्ति में आने वाली कठिनाई व उसके निराकरण की जानकारी दी जायेगी।
मंगलवार को न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सलाहकार मुख्य अतिथ एचपी उनियाल, सतीश रूपानी ने स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। सलाहकार एचपी उनियाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन स्कीम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगो को कई मील दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। मुख्य प्रशिक्षक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के वैज्ञानिक एलएन ठुकराल, एसके गुप्ता, एसटीएस लेपचा ने जमीन से निकलने वाले पानी पर आधारित जलापूर्ति के रख-रखाव में आने वाली कठिनाई व उसके उपाय पर चर्चा की। इसके अलावा ग्रामीण जलापूर्ति स्कीम एवं स्वच्छता, इनोवेटिव तकनीक के लिए प्रयोजन करना, जल स्रोत से दोहन एवं ट्रीटमंेट हेतु नवीनतम तकनीक के उपाय, पानी के शुद्ध्किरण एवं गुणवत्ता हेतु उपलब्ध तकनीक, समावेषन एवं प्रयोग के द्वारा पानी का ट्रीटमेंट, इनोवेटिव फिल्ट्रेशन तकनीक, रिवर बैंक फिल्ट्रेशन के विषय में जानकारी दी। वॉटर एंड सेनिटेशन के नितेश कौशिक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मणिपुर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के जल संस्थान व पेयजल निगम के 27 अवर व कनिष्ठ अभियंता इसमें शामिल है। प्रशिक्षण में सतेन्द्र चौहान भानू भट्ट, राजकुमार वर्मा, शक्ति भट्ट, निधि, अभिषेक, अतुल ने अपना सहयोग दिया।