भारतीय रेडक्रॉस समिति, राज्य शाखा उत्तराखंड की वित्त समिति की बैठक, चेयरमैन डॉ गौरव जोशी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से 31 जुलाई 2022 तक के वास्तविक आय-व्यक तथा सेंट जॉन एंबुलेंस के वास्तविक आय व्ययक पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिन जनपदीय समितियों के द्वारा विद्यालयों से प्राप्त अंसदान एवं सदस्यता शुल्क का अंशदान राज्य शाखा को प्रेषित नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिए गए, तथा आपदा प्रबंधन विभाग से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु पूर्व में प्राप्त धनराशि से शीघ्र गतिविधि/ प्रशिक्षण आयोजित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। बैठक में कोष वृद्धि हेतु महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं विद्यालय शिक्षा निदेशक को अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने हेतु पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड में कार्यरत कार्मिकों को सतत मानदेय दिए जाने के लिए भी निर्णय लिए गए। तथा बैठक में अवैतनिक कानूनी सलाहकार के रूप में किसी व्यक्ति को नामित करने पर भी चर्चा की। अंत में चेयरमैन वित्त समिति डॉ गौरव जोशी द्वारा रेडक्रॉस गतिविधियों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने एवं आय के स्रोत बढ़ाने हेतु सभी का आह्वान किया औऱ बैठक के समापन की घोषणा की। बैठक में कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, सदस्य गंभीर सिंह चौहान, मुंशी चौमवाल, अमित मधवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट, महासचिव डॉ एम. एस. अंसारी, उप सचिव हरीश चंद शर्मा, लेखा लिपिक आशीष कुमार चनालिया उपस्थित थे।