कारगी क्षेत्र में जे०पी० प्लाजा के के खुले स्वच्छ परागण में रवि चौहान एवं महिला उत्थान सशक्तीकरण ट्रस्ट के द्वारा आज तिरंगा फहराया गया आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए।आजादी का अमृत महोत्सव एक अनमोल अवसर है इसे हमें खुशियों के साथ मनाना चाहिए। अमर शहीदों के त्याग, बलिदान को याद करना चाहिए
हम भौतिक और शारीरिक रूप से तो आजाद हो गए लेकिन हम साल 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से तो आजाद हो गए लेकिन समाज की कुछ कुरीरियों, भ्रष्टाचार, गरीबी, अशिक्षा आदि से आज तक हम आजाद नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग आज भी इन सब से आजाद होने की आस लगाए बैठे हैं लोकगीतों के अलावा फिल्मी गीतों पर नृत्य किया पढ़ेगा इंडिया तभी तो उड़ान भरेगा इंडिया” को सर्वाधिक महत्व देते हुए मनाया। देश तो आजाद हो गया किन्तु बौद्धिक विकास और शैक्षिक विकास भी आवश्यक है हमारा स्वतंत्रता, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों। कार्यक्रम में महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला जी ,कोषाध्यक्ष रजनी तडियाल जी जे पी प्लाजा के मालिक रवि चौहान जी,आशा चौहान जी ,मधु बिष्ट, सुषमा बिजल्वाण, आरती राणा,अरूणा शर्मा, शकुन्तला शर्मा,विमला पवार, राजेश्वरी पचौली, सरला ज़ख्मोला, अंजना मुंडेपी, लक्ष्मी डयोंडी कोचिंग सेंटर के अध्यापक और बच्चे एव सभी छेत्र के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे