अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर

आजादी के अमृत महोत्सव व आजादी की 76वे स्वत्रंरता दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून एवं इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य रक्त दान शिविर का आयोजन बंसल बिहार स्थित बैंक शाखा पर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल सिंह जिला रैडक्रास सोसायटी के चैयरमैन डॉ एम एस अंसारी वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान स्टेट कोषाध्यक्ष मोहन खत्री द्वारा रिवन काट कर रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने सम्बोधन में बैंक ओर जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बैंक प्रबंधक राजकुमार ठाकुर के प्रयास की सराहना करते हुए जनमानस की सेवा करने के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून द्वारा रक्तदान शिविर के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के लिए बहुत बहुत बधाई देते हुए सभी सम्मानित रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया जिला रैडक्रास के चैयरमैन डॉ एम एस अंसारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमूह से अपील की कि आप सभी जिला रैडक्रास सोसायटी के सदस्यता ग्रहण कर मानवता की सेवा में शामिल हो। उन्होंने रक्तदान के साथ साथ रैडक्रास द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इससे पूर्व डा अंसारी द्वारा भारतीय रैडक्रास सोसायटी उत्तराखंड के भवन पर तिरंगा फहराया गया। साथ ही हिम ज्योति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती चौहान के नेतृत्व संस्था द्वारा दिन-प्रतिदिन उन्नति के लिए बधाई दी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट, वाइस चेयरमैन सुभाष चौहान,मोहन खत्री, अनिल वर्मा,कासीफ हुसैन के साथ साथ इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से श्री बी एस मर्तोलिया,आशु चौहान, यशपाल सिंह राना, विपिन कुमार, हीरा सिंह,शुभम कपूर केशव सिंह रावत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ दून चिकित्सालय की टीम थी।

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर इंडियन ओवरसीज बैंक , रैड क्रॉस सोसाइटी वा ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन की ओर से ई ओ बी परिसर, वसंत विहार में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर मैं लोगो ने बड़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज की और लगभग 40 यूनिट रक्त दान किया। इस उपलक्ष में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक IOB क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून : श्री अतुल सिंह
वाइस प्रेसिडेंट IOBOA, जनरल सेक्रेटरी AIBOC उत्तराखंड यूनिट: श्री राज कुमार ठाकुरी
मुख्य प्रबंधक: श्री B S MARTOLIYA
मुख्य प्रबंधक: श्री आशीष चौहान
मुख्य प्रबंधक: श्री J C भट्ट
प्रेसिडेंट AIBOC: श्री करन सिंह रावत
सहायक महाचिव (AGS) IOBOA : यशपाल सिंह राणा
इंडियन Red cross society Dehradun महाचिव: DR.
ANSARI.
नवीन थापा प्रसानिक अधिकारी पेयजल निगम
एवम समस्त इंडियन ओवरसीज बैंक , AIBOC परिवार ।