देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट*** वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की पुण्य तिथि एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 अगस्त 2022 को अहिल्याबाई होल्कर स्मृति विद्यालय प्रेम नगर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप परम हिमालय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों, उनके अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा निशुल्क दवाइयां प्राप्त की ।कार्यक्रम की संचालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला पाल के अनुसार शिविर में रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य डॉ विजय राय , समन्वयक डॉ पंकज पैन्यूली, डॉ शशांक मुऩडीपी ,डॉक्टर ममता नेगी ,डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर, ज्योति मंडेल, आयशा नसीम, डॉक्टर पल्लवी शर्मा, निधि नेगी , सुषमा सिंह ,डॉक्टर पल्लवी शर्मा, डॉक्टर शुभम, डॉक्टर अंकित, डॉ अनुज पुंडीर, डॉक्टर विवेक बहुगुणा, डॉक्टर अमित कुमार, डॉ सचिन केसरी, डॉ प्रिया, अक्षय दीप, ऋषभ ने कैंप का संचालन बहुत अच्छी प्रकार से किया ।कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में श्रीमती सुनीता, सुनील एडवोकेट, शिवानी पाल , हर्ष देव, याचना प्रजापति, पीयूष पाल, आर्यन, आयुष, एलीशा, रोशन सिंह बिष्ट, नीलम सिंह , नीतू , एडवोकेट सृष्टि पाल आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर विद्यालय के बच्चों की लेख प्रतियोगिता वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर विषय पर कराई गई, जिसमें सम्मिलित जूनियर वर्ग के 20 बच्चों में कक्षा आठ के इंद्रमणि बडोनी सदन के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के प्रबंधक उदय चंद पाल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर लगने से तथा अन्य कार्यक्रमों से बच्चों के विकास संभव है।