देहरादून :- आरबीआई के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट 4.9% से बढ़कर 5.40% हो गया है। सेंट्रल बैंक की ओर से कहा गया है कि यह फैसला मौजूदा प्रभाव से ही लागू होगा. इस फैसले की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। इससे पहले 3 अगस्त से ही इस मामले पर आरबीआई कमेटी इस मसले पर मंथन कर रही थी।
केंद्रीय बैंक के इस फैसले की जानकारी देते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक स्थिति से भारतीय अर्थव्यवस्था स्वाभाविक रूप से प्रभावित हुई है. हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या का सामना कर रहे हैं। हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान 3 अगस्त तक 13.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एक बड़ा पोर्टफोलियो अंतर्वाह देखा है।
रेपो रेट कैसे काम करता है?
भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में धन के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर का उपयोग करता है। जब बाजार मुद्रास्फीति मोड में होता है, तो आरबीआई रेपो दर में वृद्धि करता है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब है कि जो बैंक आरबीआई से पैसा लेंगे, उन्हें वह पैसा बढ़ी हुई ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।