देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट***
केंद्रीय पेट्रोरसायन इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट), देहरादून में पेट्रोनेट एल.एन.जी, नई दिल्ली द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी अंतर्गत प्रायोजित 6 माह अवधि का 100 विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पंकज कुमार पांडे, आई.ए.एस, सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग, उत्तराखंड शासन रहे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पंकज कुमार पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कौशल विकास कार्यक्रम के बाद युवाओ के लिए पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक्स सम्बंधित उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होंगे और साथ ही साथ युवाओ को नौकरी करने के अतिरिक्त स्वरोजगार कर औद्योगिक इकाईयों को लगाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया | इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया |
केंद्र प्रमुख श्री अभिषेक राजवंश ने संस्थान में संचालित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (CIPET), रसायन और पेट्रोरसायन विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है जो पूरी तरह से कौशल विकास, तकनीकी सहायता, शैक्षणिक और रिसर्च (STAR) के लिए समर्पित है | मुख्य अतिथि महोदय को छात्रों को मशीनों पर मिलने वाली प्रायोगिक शिक्षा, संस्थान के सभी संबधित विभागों – NABL प्रमाणित प्लास्टिक परीक्षण प्रयोगशाला, प्लास्टिक प्रोसेसिंग वर्कशॉप, टूल रूम , कैड-कैम में सभी अत्याधुनिक तकनीकी सेवाओं से अवगत कराया गया । सिपेट देहरादून को ISO/IEC: 17025 के अनुसार विभिन्न प्लास्टिक उत्पादों और मेटेरियल के परीक्षण हेतु NABL मान्यता प्राप्त हुई है जिससे वह इस क्षेत्र में उद्योगों साथ साथ विभिन्न सरकारी विभागों को उनके परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहायता प्रदान कर सकता है । सिपेट उत्तराखंड राज्य में प्रथम सरकारी NABL प्रमाणित लैब है जो तृतीय पक्ष निरिक्षण भी करता है |
CIPET की परीक्षण सेवाओं का उपयोग डेयरी विकास, पेयजल, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, कृषि, बागवानी, नागरिक आपूर्ति आदि विभागों द्वारा किया जा सकता है जो पॉली फिल्म्स, युपीवीसी/एचडीपीई/एमएस मेटल पाइप और फिटिंग, खाद्य ग्रेड पैकेजिंग के लिए बोरी, बैग आदि का क्रय करते हैं |
इस के साथ साथ मुख्य अतिथि को सिपेट संस्थान में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में स्पॉट एवं लेटरल के माध्यम से डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी में प्रवेश दिया जा रहा है, एवं प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं या आई टी आई पास होनी चाहिए |
मुख्य अतिथि डॉ पंकज कुमार पांडे ने संस्थान में पौधारोपण भी किया |
कार्यक्रम के दौरान श्री बी.के.सिंह, श्री आर. के. पाण्डेय. श्री साईराज अदिथ्याकुमार वर्मा, श्री पंकज फुलारा , श्री पार्थ सारथी दास , श्री समीर पुरी , श्री बलवीर शर्मा , श्री शादाब असगर, श्री रत्नेश यादव एवं श्री कैलाश रमोला इत्यादि उपस्थित रहे |