दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के नाम पर डॉक्टर द्वारा 16 वर्षीय टीबी की मरीज़ छात्रा का यौन उत्पीड़न मामले में रिपोर्ट तलब।
आपको बता दें कुछ दिन पहले देहरादून दून मेडिकल कॉलेज इस शर्मनाक मामला अस्पताल में इलाज के नाम पर 16 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया!
पीड़िता का आरोप है कि टीबी का इलाज करने के नाम पर डॉक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकत की पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।
आरोप है कि डॉक्टर ने छात्रा को लगातार चेकअप करने के बहाने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की छात्रा ने डॉक्टर के गलत इरादे को समझने के बाद अस्पताल आने से मना कर दिया, उसके बाद आरोपी डॉक्टर अयोध्या प्रसाद लगातार उसे डरा धमका कर अस्पताल आने के लिए मजबूर करने लगा लेकिन पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से फोन पर साफ मना कर दिया, जिसके बाद भी डॉक्टर पीड़िता छात्रा को लगातार फोन कर मानसिक रूप से परेशान करता रहा।
इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही गंभीर मामले में मानव अधिकार आयोग उत्तराखंड में दिनाँक 04-4-2022
तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है, परंतु एक सरकारी डॉक्टर पर यह आरोप लगने के बाद मामले में लीपापोती कर आरोपी डॉक्टर को बचाने की कोशिश भी की जा सकती है, इसलिए जनहित न्यायहित में कार्यवाही करते हुए संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा दिनाँक 08-4-2022 को जनहित याचिका की सुनवाई की गई तथा मामले की अति गंभीरता को देखते हुए और मेरे द्वारा किये गए निवेदन पर कि अयोध्या प्रसाद के सरकारी डॉक्टर होने के कारण लीपापोती कर उसको बचाने की कोशिश की जा सकती है, पर आयोग द्वारा तत्काल दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की गई।