“देहरादून ब्रेकिंग वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट***देहरादून। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर तेजी से कार्य कर रहे हैं प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को ठोस रोडमैप बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी टीम में कर्मठ, ईमानदार, पारदर्शी छवि वाले अधिकारियों को जगह दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने नवनीत पांडे, श्री रयाल व श्री कांडपाल जैसे अफसरों को तैनात कर एक बड़ा संदेश भी दिया है। शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री धामी बेहद सोच समझकर व कई वरिष्ठ अफसरों से राय लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कई ईमानदार अफसरों को मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनाती कर एक बड़ा संदेश भी दिया है, कि सरकार पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ जनहित व लोक कल्याण को प्राथमिकता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। धामी पार्ट वन में ही मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में गैर जरूरी व संदिग्धों की एंट्री पर बैन लगा दिया था और अब ईमानदार पारदर्शी अफसरों को अपनी टीम में लाकर मुख्यमंत्री धामी ने एक बड़ा संदेश भी दे दिया है सूत्र बताते हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भी बड़े और चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं मुख्यमंत्री धामी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका शासन जनहित लोक कल्याण व पारदर्शी होगा हालांकि समय-समय पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध या सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा ना होने पर अफवाहों अटकलों को ही बढ़ावा देने लगते हैं। मुख्यमंत्री अपने फैसलों व स्वभाव से सारे विरोधियों को चित कर देते है।