बाहरी लोगों ने जमाया उत्तराखंड पर अवैध कब्जा

सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखंड सरकार
द्वारा-:: जिला अधिकारी देहरादून
महोदय

सादर अवगत कराना है कि उत्तराखंड बनने के पश्चात हमारे मैदानी भागों पर अधिकतर बाहरी प्रदेश के लोगों ने कब्जा कर लिया है या निरंतर ऐसे कब्जे जारी हैं यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है जहां एक और राज्य सरकार को और यहां के निवासियों के मूल अधिकारों के लिए वृद्ध योजनाओं के लिए भूमि अभाव है वहीं भारी प्रदेश से आकर लोग सरकारी भूमि की खरीद-फरोख्त में सम्मिलित है ऐसा ही मामला वर्तमान में सहस्त्रधारा रोड में देखने को मिला है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना कि भवन निर्माण किए जा रहे हैं जो आमवाला में पड़ता है वहां पर भारी लोगों ने आकर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाना शुरू कर दिया है इसको तत्काल नहीं रोका गया तो यह लोग उत्तराखंड पर नासूर बन जाएंगे और इन लोगों के यहां रहने से उत्तराखंड में अपराध की निरंतर इजाफा होगा ऐसे लोग जो सरकारी भूमि पर प्लॉटिंग कर बाहरी प्रदेश की जनता को भ्रमित कर भू आवंटन कर सरकारी भूमि पर कब्जा दे देते हैं यह पहली बार नहीं है यहां पूर्व में भी कई बस्तियां इस प्रकार से बनाई गई हैं
आपसे निवेदन है कि आप इस कब्जे को तत्काल हटाने के लिए जिला अधिकारी और नगर निगम देहरादून को निर्देशित करें ऐसा जानकारी मेरा रहा है कि इन कब्जों के पीछे कुछ सरकारी लोगों की संलिप्तता भी है ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कठोरात्मक कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे
ज्ञापन में उपस्थित सत्या डोगरा,ईशा शर्मा सशि कांत एनके गुसाईं,सुमित डंगवाल,निशा सिंग

प्रमिला रावत