उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में स्वर्गीय वेद उनियाल की पुण्यतिथि मनाई गई

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ डा. सेमवाल की रिपोर्ट***
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में स्वर्गीय वेद उनियाल की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय वेद उनियाल जी के किए गए कार्यों को याद किया और उनके महान क्रांतिकारी विचार जिसमें उनका पूर्ण जीवन समर्पित रहा के पद चिन्हों पर चलने का निर्णय लिया l श्री वेद उनियाल एक प्रखर वक्ता एवं एक गहरी सोच के व्यक्ति थे उन्होंने हर समय गरीब दबे- कुचले लोगों और मजदूरों के हितों की बात की l वह उत्तराखंड के राज्य आंदोलन से जुड़े और उत्तराखंड के ही बनकर रह गए l उन्होंने राज्य आंदोलन के लिए भी निर्णायक प्लान तैयार किए जिस कारण राष्ट्रीय पार्टियां राज्य आंदोलन में साजिश करने के बाद भी कामयाब नहीं हो पाई l उन्होंने राज्य आंदोलन के लिए ऐसी स्क्रिप्ट लिखी की विरोध करने वाले भी पक्ष में आ खड़े हुए l वह एक महान , त्यागी और बलिदानी व्यक्ति थे l उनका संपूर्ण जीवन आम लोगों के लिए समर्पित रहा l हम उनके द्वारा किए गए समर्पण ,त्याग और बलिदान की गाथा के अनुरूप लेश मात्र भी कार्य करने के लिए संकल्प लें तो निश्चित ही समाज को हम परिवर्तित करने में सफल होंगे l उत्तराखंड को बचाने के लिए हम लामबंद हो यही वेद उनियाल जी को सच्ची श्रद्धा और श्रद्धांजलि होगी l उत्तराखंड के जो हालात आज बन चुके हैं उसमें परिवर्तन आएगा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीपक रावत, कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत, प्रचार सचिव जितेंद्र सिंह, दिव्यांग प्रकोष्ठ सुमित डंगवाल, मुकेश जोशी, विकास भट्ट ,दिनेश रावत, नीलम रावत, पूजा मैहर, निशा सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए l

   भवदीय 

    किरण रावत (एडवोकेट) 

कार्यकारी अध्यक्ष जिला देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल