नैनीताल में सड़ी-गली अवस्था में बाइक समेत मिले दो युवकों के शव, जांच में जुटी पुलिस।

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर जसपाल राणा की रिपोर्ट **रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी दो भाई राजकुमार और राम लखन पुत्र उन्नति प्रसाद की तलाश को लेकर उनके स्वजन क्षेत्र पहुंचे हुए थे।

उन्होंने बताया कि गेठिया में पायलट बाबा आश्रम के समीप खाई की ओर से दुर्गंध आने के कारण लोगों को सड़ी गली अवस्था में शव बरामद हुए।

नैनीताल में सड़ी-गली अवस्था में बाइक समेत मिले दो युवकों के शव, जांच में जुटी पुलिस।

शहर के समीपवर्ती गेठिया क्षेत्र में खाई में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकालने को रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

दोनों मृतकों की पहचान ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी राजकुमार और राम लखन के रूप में हुई है।

दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

26 जून को हल्द्वानी भोटिया पड़ाव थाने में दोनों के स्वजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जिसके बाद उनकी तलाश में पहुंची स्वजनों को ही दोनों के शव खाई से बरामद हुए।

पुलिस दोनों की मौत को सड़क दुर्घटना कारण मान रही है।

ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी दो भाई राजकुमार और राम लखन पुत्र उन्नति प्रसाद की तलाश को लेकर उनके स्वजन क्षेत्र पहुंचे हुए थे।

उन्होंने बताया कि गेठिया में पायलट बाबा आश्रम के समीप खाई की ओर से दुर्गंध आने के कारण उन्होंने खाई में तलाश किया।

जहां लोगों को सड़ी गली अवस्था में दो शव बरामद हुए।

सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।