चमोली के हेलंग मैं गुजर घस्यारी महिला से घास छीनने घंटों थाने में बैठाकर चालान करने के मामले से माफी मांगने के संबंध में, बुजुर्ग महिला से माफी मांगने के संबंध में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने, सीएम को सौंपा ज्ञापन।

चमोली के हेलंग में बुजुर्ग महिला रसियारी से घास छीने जाने के मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर सख्त कार्रवाई और अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग महिला से माफी मांगे जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

आपको बताते चलें कि महिलाओं की पीठ से घास छीनने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगाई गई यह सब देख कर मन बड़ा दुखी होता है हमारे पहाड़ों की रीढ़ हमारी यह कछियारी महिलाएं ही हैं, जिनकी वजह से पहाड़ आज जिंदा है बाकी तो सब पलायन कर गए हैं।

उन्होंने कहा कि क्या अब इस घास पर भी घसियारी का हक नहीं रहा बांध बनाने वाली कंपनियां ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर यहां काम करेगी जो घसियारी से ‌घास छीनेने के लिए पूरी फोर्स बुला लेगी और उन घसियारी महिलाओं को घंटो घंटो तक थाने में बैठा कर उनका चालान कर लेगी।