देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ डॉक्टर सेमवाल की रिपोर्ट*** नव पर्वतीय विकास संस्था द्वारा हरेला के पर्व पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि एम के पी इंटर कॉलेज में किया गया जिसका शुभआरम्भ विनोद कुमार अधिवक्ता नव पर्वतीय विकास संस्था के संरक्षक /संस्थापक द्वारा पौधा लगाकर किया गया विनोद कुमार ने कहा कि हमारे उत्तराखंड का प्रसिद्ध त्यौहार हरेला मैं सभी प्रदेश वासियो को हरेल्स की बधाई देता हूँ हमारे उत्तराखंड के नागरिक घर मे सुख समृद्धि के प्रतीक के रूप में हरेला को बोते व काटते है और हमारे यहाँ मान्यता हैं कि हरेला जितना बड़ा होगा फसल उतनी बड़ी होगी कार्यक्रम में अध्यक्षता माननीय योगेंद्र कुमार सागर जज प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने की एवम फलदार पेड़ लगाए विशिष्ट अतिथि माननीय जज दयाराम जी द्वारा भी पेड़ लगाए गए लगभग 20 पेड़ लगाए गए जिनमे आम लीची आँवला जामुन अमरूद आदि कार्यक्रम संयोजक -अरुण ढोडियाल अधिवक्ता ,प्रभाकर कुमार अधिवक्ता , सुयश कुकरेती अधिवक्ता अमित भट्ट अधिवक्ता ,लता राणा अधिवक्ता,कोर्ट स्टाफ कुलवीर तड़ियाल त्रिलोचन जोशी सुनीता सिंह, सीमा कटियार,दिनेश पेटवाल,