एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दाम जनता है बेहाल


सादर अवगत कराना है कि अपने एक बयान में कार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरन रावत कश्यप एडवोकेट ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में ₹50 की वृद्धि पर घोर आपत्ति जताई है l इस वर्ष घरेलू एलपीजी सिलेंडर की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने आम जनमानस की जेब पर सीधे-सीधे मार की है l इससे पहले भी 7 मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में ₹50 की वृद्धि की गई थी l प्रत्येक महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹50 की वृद्धि करना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं हैl पहले ही रसोई घर में सभी सामानों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है उसके बाद सिलेंडर के दामों में वृद्धि आग में घी डालने जैसा है l महंगाई दिनों दिन जिस प्रकार बढ़ती जा रही है आम जनता का गुजर बसर करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है l महंगाई का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है l जनता परेशान है किंतु सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता l सरकार ने तो फ्री राशन बांट कर अपना पल्ला झाड़ लिया हैl धीरे-धीरे पिछले 12 महीनों में जिस प्रकार रसोई गैस के दाम बढ़ाए हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है सरकार को इस पर तुरंत विचार करना चाहिए l

भवदीय
किरन रावत कश्यप
कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी
देहरादून