देहरादून में तीज महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट***भारतीय वैश्य महा संघ देहरादून द्वारा आज तीज के पावन पर्व पर आई आर डी टी ऑडिटोरियम सर्वे चौक देहरादून में तीज महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल जी की अर्धांगिनी श्रीमती क्षमा बंसल साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल जिला अध्यक्ष विनोद गोयल मंत्री विवेक अग्रवाल अजय गर्ग सुधीर गोयल महिला अध्यक्षा श्रीमती रमा गोयल आदि ने दीप प्रज्वलन से किया

पार्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर कनक कला केंद्र की प्रख्यात कलाकार श्रीमती बीना अग्रवाल जी ने पार्वती वंदना व उसके पश्चात के अन्य कलाकारों के साथ शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया

मीठी नोकझोंक

श्रीमती रमा गोयल, अन्नू, आदि द्वारा फिलर अर्थात मीठी नोकझोंक से सभी को गुदगुदाया

सपना जी ने तीज के मधुर गीत पर शानदार नृत्य किया

ग्रुप डांस

श्रीमती स्मिता गोयल, आंचल गोयल, दीपिका गोयल, रुकमणी गोयल, मेगा गोयल आदि द्वारा तीज के मधुर वा सदाबहार गीतों पर शानदार ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी मुग्ध हो गए

कजरी गीतों पर डांस

श्रीमती चारू गोयल ने कजरी के पारंपरिक गीतों पर नृत्य करके सभी को झुमा दिया

घूमर

श्रीमती अर्चना सिंघल मैं अपने ग्रुप के साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत किया

शास्त्रीय तीज का सुंदर कार्यक्रम संध्या जोशी जी एवं ग्रुपद्वारा प्रस्तुत किया गया

बेटी बचाओ पर प्रस्तुत हुआ विशेष कार्यक्रमरमा

रमा,मीनाक्षी ,अन्नू, दीपा, रुचि, सीमा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक रचनात्मक संदेश देने का प्रभावशाली प्रयास किया गया

तीज क्वीन प्रतियोगिता

50 वर्ष आयु वर्ग व 50 वर्ष आयु वर्ग से अधिक की तीज क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई

उपयोगिता के जज

प्रतियोगिता के जज श्रीमती लक्ष्मी अगरवाल वर्षा मांगलिक श्रीमती मिथिलेश गर्ग आदि रहे
तीन वर्ग में तीज क्वीन चुनी गयी हैं परिणाम आते ही सूचित करता हूं

पहला आयु वर्ग 35 वर्ष तक में आयुषी , द्वितीय रुक्मणी तृतीय दीपिका गोयल ,दूसरा आयु वर्ग 36 से 54 वर्ष में शील मंगल प्रथम, अर्चना सिंघल,निधि गर्ग तथा 55 वर्ष से ऊपर वीना अग्रवाल द्वितीय अमिता सिंघल, वर्षा गोयल रहे


इस अवसर पर कार्यक्रम में सर्वश्री कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य श्रीमती गीता पुष्कर धामी क्षमा बंसल के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल संरक्षक राजेंद्र गोयल महिला अध्यक्षा श्रीमती रमा गोयल मंत्री विवेक अग्रवाल अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग महावीर गुप्ता, राजेश गर्ग संजयकुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी