विजय पार्क जनकल्याण समिति पूर्वी ने हरियाली तीज उत्सव मनाया गया इस अवसर पर समिति की सभी महिलाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।।
इस अवसर पर मधु जैन ने कहा कि हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. अपने सुहाग की सलामती और उसकी लंबी आयु के लिए इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. इस पर्व पर स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर देवी पार्वती और महादेव की विधि विधान से पूजा करती हैं. मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज पर माता पार्वती ने भगवान शंकर को दोबारा पति के रूप में पाया था इसलिए मनचाहे वर की कामना करते हुए कुंवारी लड़कियां भी ये व्रत रखती हैं. हरियाली तीज एक हर्षोल्लास का और उत्साह भरा त्यौहार है जिसमें सभी महिलाएं हरे पोशाक पहन कर तीज के गीत नृत्य झूला झूलना इत्यादि करती हैं और सावन के गीत गाकर सुंदर मय वातावरण प्रफुल्लित होता है ।
इस अवसर पर शशी जैन रश्मि जैन सुमन शर्मा हेमलता नेगी शशि बिष्ट गीता वर्मा लक्ष्मी रावत सुधा मीरा सुषमा इंदु रजनी आभा आदि लोग उपस्थित रहे