देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की गति अब कम नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कें सोमवार को राज्य में कोरोना के 182 नए मरीज मिले और कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई। कोरोना संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही। राहत की बात यह है कि 175 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1143 है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में 86, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में दो, चम्पावत में सात, हरिद्वार में सात, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में चार, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में आठ और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। (जासं)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग योजनाओं पर चर्चा की •