श्री मनोहर लाल जैन धर्मार्थ चिकित्सालय फिजियोथैरेपी सेवा का शुभारंभ सनराइज इन गेस्ट हाउस , निकट सेवला चौक, माजरा देहरादून मे क्षुल्लक रतन 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य एवं आशीर्वाद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री पंकज जैन ने किया एवं अध्यक्षता डॉक्टरसंजय जैन द्वारा की गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर यूपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड संतोष कुमार जैन ,चित्र अनावरण करता सूर्य कंस्ट्रक्शन, दिनेश कुमार जैन, दीप प्रज्वलन कर्ता राजीव जैन फॉर्म हाउस रहे।
इस अवसर पर 105 परम पूज्य क्षुल्लक रतन श्री समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि श्री मनोहर लाल जैन भगवान चिकित्सालय संस्था द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया और उनके प्रयासों से ही यह संभव हुआ कि इन्होंने एक फिजियोथैरेपी सेंटर यहां भी संचालित करने का प्रयास किया मैं भविष्य में इस संस्था के लिए यही भावना रहता हूं कि यह है दिन प्रतिदिन तरक्की करें और बड़े स्तर पर यह अपना कार्य भविष्य में कर सकें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं और संस्था के सभी सदस्यों को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
इस अवसर पर डॉक्टर और स्टाफ को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया जिनके नाम
डॉ गौतम सिंह, चंदा जोशी, नीलम उनियाल,डॉ दानिश, डॉ विपिन रावत, डॉक्टर संयम उनियाल, शोभना शर्मा, रिंकी नेगी, प्रदीप नागालिया, डॉ अनुज कौशिक, डॉ पूनम, डॉक्टर मनीषा रावत, सुखजिंदर् र्कौर, निहारिका कांडपाल, किरण लांबा, आशा पेटवाल, सपना गुप्ता को सम्मानित किया गया
इस मौके पर विशेष सहयोग गीतिका जैन, श्रीमती इंदिरा जैन, प्रमोद जैन, डॉक्टर डी के जैन ,संजय जैन, अशोक जैन चमन विहार, विवेक जैन ,जैन मित्र मंडल ,एस के जैन, हर्ष जैन, आदिश जैन, विनय जैन, पीयूष जैन, अमर जैन , स्वदेश जैन , दीपाली जैन, जी का रहा।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य
डॉक्टर संजय जैन, सुरेश चंद जैन, पंकज जैन, सचिन जैन, सुरेंद्र कुमार जैन ,अजय जैन, दिनेश जैन, अनुज जैन ,आशू जैन, अध्यक्ष जैन समाज विनोद जैन राजेश जैन महामंत्री सुखमाल जैन, मंजीत वालिया मीडिया प्रभारी मधु सचिन जैन एवं जैन समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मधु सचिन जैन