देहरादून… लिंगानुपात के मामले मैं उत्तराखंड राज्य के आंकड़े पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी बेहतर हुए हैं राज्य में 1000 बालकों के मुकाबले 949 बालिकाओं का रिकॉर्ड अनुपात दर्ज किया गया है महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री ने इस आंकड़े को 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय पूरी तरह से प्रयास कर रहा है…. विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने महाशिवरात्रि के मौके पर कावड़ यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक करने की पहल की है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भी शामिल होंगी……
वी ओ — साल 2020 21 में नीति आयोग के अनुसार लिंगानुपात को लेकर एक आंकड़ा जारी किया गया था जिसमें राज्य की स्थिति काफी निराशाजनक बताई गई थी राज्य में 1000 बालकों की अपेक्षा 839 बालिकाओं की रिपोर्ट जारी की गई थी जिसको राज्य सरकार ने गलत बताते हुए यह बयान जारी किया था कि यह रिपोर्ट साल 2018 के अनुसार हो सकती है जबकि जुगुन 2021 में जो आंकड़े राज्य सरकार ने जारी किए थे उसके अनुसार राज्य को पूरे देश की लिंगानुपात रैंकिंग में नौवां स्थान मिला था यानी साल 2021 के अनुसार राज्य में 1000 बालों को पर 939 बालिकाओं का अनुपात जारी किया गया था जबकि अब तक इस अनुपात में जो वृद्धि हुई है वह राज्य के लिए काफी संतोषजनक है राज्य सरकार के अनुसार इस वर्ष 2021 22 मे लिंगानुपात में वृद्धि दर्ज की गई है राज्य में 1000 बालक को पर 949 बालिकाओं का लिंगानुपात दर्ज किया गया है राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय ने पिछले दो-तीन सालों में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने और महिलाओं के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जो आगे भी लगातार जारी रहेंगे मंत्री रेखा आर्य ने राज्य में बालिकाओं के लिंगानुपात को 949 से बढ़ाकर 1000 तक करने का संकल्प लिया…. उन्होंने कहा कि राज्य में बालिकाओं के प्रति लोगों का नजरिया काफी हद तक बदला है लेकिन इस पर अभी और भी काम करने की जरूरत है जिसके लिए लोगों को अभी और जागरूक करने की जरूरत है और ताकि देवभूमि उत्तराखंड को देवी की भूमि के नाम से भी जाना जाए…… विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने लोगों को जागरूक करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन डेढ़ सौ से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी से वीरभद्र महादेव मंदिर तक 25 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा निकालेगी जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा….. इससे पहले भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान के तहत मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार से देहरादून तक साइकिल यात्रा कर चुकी है….. नीति आयोग की मौजूदा रिपोर्ट के आधार पर देश में सबसे ज्यादा लिंगानुपात आंध्र प्रदेश का है जहां 1000 बालकों के मुकाबले 985 बालिकाओं का लिंगानुपात दर्ज किया गया था जबकि जो संकल्प उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने लिया है अगर उसके आसपास भी राज्य पहुंच जाता है तो वह लिंगानुपात की सूची में सबसे ऊपर होगा जो राज्य के लिए काफी गौरव की बात होने वाली है