आज देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में परम पूज्य गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर जी महाराज का मंगल वर्षायोग 2022
निर्मल समर्पण री ³ वर्षायोग श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, जैन भवन ,गांधी रोड पर आयोजित किया गया।
श्री दिगम्बर जैन मन्दिर मे विराजमान परम पूज्य गिरनार गौरव समाधिस्थ आचार्य 108 श्री निर्मलसागर जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य पीठाधीश, कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के वर्षायोग 2022 के मंगल कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम जैन भवन प्रिंस चौक पर सम्पन हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी को श्रीफल अर्पित कर गुरु आज्ञा के साथ पूज्य श्री का मंच पर आगमन के साथ मंगलाचरण अलका जैन एवं उनके साथियो के द्वारा प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात् चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन कमश: पार्श्व पद्मावती तीर्थ धाम एवं माजरा जैन मन्दिर के पदाधिकारीयों “द्वारा किया गया। पश्चात पूज्य क्षुल्लक जी को वर्षायोग के लिये समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीफल अर्पित कर वर्षायोग के लिये निवेदन किया एवं पूज्य श्री का पाद प्रक्षालन प्रभा जैन, सनत जैन , राजीव जैन, संदीप जैन, अमित जैन, आर के जैन ने वस्त्र भेट सौरभ सागर समिति ने किया।
वर्षायोग का मुख्य मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य जैन समाज देहरादून के अध्यक्ष – श्री विनोद जैन राजपुर रोड एवं 4 दिशाओं के मंगल कलश क्रमश: डा. आर. के. जैन सी. एम.आई. अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग देहरादुन,श्री लोकेश जैन रेसकोर्स, राजीव जैन फोम हाउस, मनोज जैन सुभाष रोड ने प्राप्त किये।
*कार्यक्रम के मध्य में पूज्य श्री ने वर्षायोग के महत्व के विषय में बताते हुये जीवदया एवं आत्म कल्याण की बात की और अन्त मे श्री विनोद जैन (अध्यक्ष देहरादुन) से कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आयुष जैन Accसीमेन्ट, मोहित जैन C.A., आलोक जैन C.A. अनिल जैन रोचीपुरा, प्रवीण जैन सर्राफ, संजय जैन अरिहत एक्सप्रेस राजीव जैन, संदीप जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, पंकज जैन, संदीप जैन मंत्री जैन भवन, सुनिल जैन अध्यक्ष जैन भवन,मधुसचिन जैन (मीडिया प्रभारी) सचिन जैन,चीना जैन, अलका जैन, सिम्मी जैन रविशा जैन, पूनम जैन प्रतिक जैन,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक जैन’ बल्बवालो’ ने किया।
मधुसचिन जैन