हरिद्वार।थाना बहादराबाद मे वादी द्वारा एक तहरीर दी गई कि दिनांक 10/11 जुलाई 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार से आकर पीर बाबा की मजार के पास नहर पटरी से वादी से उसके बैग में रखे ₹50000 रुपए वादी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो जाने विषयक पंजीकृत हुआ था।
थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अपराधो के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठन टीमो मे से टीम प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा घटना के वाद अभियुक्त गणो के भागे जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी केमरे चैक करने व मुखवीर खास से लगातार सम्पर्क कर घटना से सम्बन्धित जानकारी एकत्र करने हेतु और उ0नि0 श्री पकज कुमार के नेतृत्व मे घटना के बाद के सीसीटीवी चैक करने और विवेचना प्रभारी नियुक्त किये गये टीमों के द्वारा घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, कुशल पता रसी-सुरागरसी, व मुखबिर से प्राप्त इनपुट पर लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए।
मात्र 72 घंटे के अंदर रात्रि लगभग 11:00 बजे रानीपुर झाल के पास से घटना से संबंधित चारों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार UK07BP 2013 तथा वादी से लूटे गए रुपयों में से ₹44000, व अभियुक्त अमित उर्फ गोदू व अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 392.411.34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।
घटना में शामिल चारों अभियुक्त गणों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। घटना का मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ गोदू जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है ने पूछताछ में बताया कि उसपर काफी कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फिकार जो कि रोज शाम को चिकन कारोबारियों से पैसे कलेक्शन करता है को लूटने की योजना बनाई तथा चारों अभियुक्तों द्वारा लोहे के पुल के पास गाड़ी मे बैठ कर योजना बनायी तथा पीड़ित के आने पर नहर पटरी पर तमंचे के बल पर वादी की मोटर साईकिल को रोककर वादी से 48000 रुपए लूटना तथा 12-12 हजार रुपए आपस में बांटना बताया गया है ।
नाम पता अभियुक्त गण
1- अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल नि0 ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल- अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार उम्र– 29 वर्ष
2- अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
3- रजत कर्णवाल पुत्र राकेश नि0 ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
4- सत्यम पुत्र रमेश नि0 ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम
1 उ0नि0 नितेश शर्मा -थानाध्यक्ष बहादराबाद
2 उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज- चौकी प्रभारी शांतरशाह
3 उ0नि0 पंकज कुमार
4-का0 149 सुनील चौहान
5-का0 1048 अमित भट्ट
6-का0 61 प्रेम सिंह (कोतवाली ज्वालापुर)
7-का0 76 पंकज ध्यानी शामिल रहे।
उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को ₹25000/ का इनाम देने की घोषणा की है।