सादर अवगत कराना है की शुक्रवार को करीब 1 घंटे की बरसात में देहरादून स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी है l जगह जगह पर नालो से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सारी सड़कों पर भर रहा था l शहर की तमाम सड़कें नालों में परिवर्तित हो गई थी l जिस वजह से आवागमन बहुत घंटों तक अवरुद्ध रहा l दोपहिया वाहनों के ऊपर तो जैसे कयामत ही आ गई एक और दो चार पहिया वाहनों द्वारा उन पर जगह-जगह गंदा पानी उछाला जा रहा था और दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के काम के चलते हुए सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन जगह जगह पर गिरते-गिरते बचे l सरकार को इस विषय पर पहले ही ज्ञापन दिया जा चुका था कि बरसात से पहले ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा कर दिया जाए जिस वजह से जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े किंतु सरकार जनता की समस्याओं को लेकर जरा सा भी संवेदनशील नहीं है lकार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरण रावत कश्यप एडवोकेट ने कहा कि सरकार को तुरंत ही सड़कों की रिपेयर करवा देनी चाहिए जिससे कि जनता को बरसात के मौसम में असावधानी का सामना ना करना पड़े और कोई भी दुर्घटना होने से बचा जाए l
भवदीय
किरन रावत कश्यप
कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी
देहरादून