देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ आशा कोठारी की रिपोर्ट***वन महोत्सव पर्व पर देहरादून वन विभाग के बड़कोट रेंज सैनकोट द्वितीय बीट में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट ने कहा कि जन सहभागिता से ही वनीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है। रेंज अधिकारी बड़कोट धीरज सिंह रावत ने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में वनीकरण किया जाता है। वनों को सुरक्षित रखने के लिए जन सहभागिता भी जरूरी है। डिप्टी रेंजर रमेश सिंह रावत, डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर भट्ट, डिप्टी रेंजर प्रकाश अन्थवाल, वन दरोगा अमीन राणा व महेंद्र सिंह चौहान ने भी बड़कोट रेंज के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे रौपे। छात्रा हिमानी भट्ट व सौरभ गोसाई ने भी पौधे रौपे। इस मौके पर वन बीट अधिकारी सुशीला बडोला, कु आरती सती, हरेंद्र सिंह बिष्ट, विजय सिंह, मोहित रोहन बिष्ट आदि भी उपस्थित थे।