विकासनगर, 01 जुलाई, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को विकासनगर के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर जगन्नाथ रथ यात्रा में प्रतिभाग कर भगवान जगन्नाथ का आर्शिवाद प्राप्त किया।
इस दौरान परंपराओं के निर्वहन के साथ श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर वह समस्त राज्य वासियों के कल्याण एवं समृद्धि की प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि भगवान जगन्नाथ, सुदर्शन प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा हम सभी को यश, सम्पन्नता, स्वास्थ्य और खुशहाली देवें।
रथयात्रा समिति की ओर से शुक्रवार को 25वीं जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया।
जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना के बाद फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर जगन्नाथ, सुदर्शन फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया।
रास्ते में भगवान जगन्नाथ की माता महालक्ष्मी की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी गई और हल्दी से मिले चावल बरसाए गए।
रथ यात्रा के दौरान अरूण मित्तल, राजकुमर रोहिला, अजय बवेजा, मुकेश अरोरा, रविन्द्र कोहली, नीलू बिष्ठ, मनीष गुप्ता एवं अन्य श्रृ़द्धालुगण भी उपस्थित रहे।