उत्तराखंड: IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर पड़ी रेड

देहरादून

रिपोर्ट – जसपाल राणा

देहरादून : आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आइएएस रामविलास यादव पर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी आइएएस यादव विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुए।

ऐसे में शनिवार तड़के ही रामविलास यादव के लखनऊ और देहरादून ठिकानों पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है।

छापेमारी की पुष्टि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने की है।

उत्तर प्रदेश के आइएएस रामविलास यादव के खिलाफ अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया था।

उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे।

यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।