उत्तराखंड: आज गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, यहां हल्की बारिश के आसार

देहरादून

जसपाल राणा की रिपोर्ट*** देहरादून: पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही आग से आज थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढृ, नैनीताल और चंपावत में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ की हल्की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदलने की थोड़ी उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दून में अधिकतम तापमान लगातार सातवें दिन भी 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार को दून में  अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मैदानी इलाकों में आज भी जबरदस्त गर्मी झेलनी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह का कहना है कि हीटवेव का असर फिलहाल कुछ दिनों तक जारी रहेगा। 15 जून के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।