देहरादून***गंगा दशहरा एवं निर्जली एकादशी स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन,नो एन्ट्री पार्किंग एवं रूट प्लान।

जसपाल राणा की रिपोर्ट*** गंगा दशहरा एवं निर्जली एकादशी स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन,नो एन्ट्री पार्किंग एवं रूट प्लान।

हरिद्वार।09/10/11.06.2022 को गंगा दशहरा एवं निर्जली एकादशी स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन / नो एन्ट्री / पार्किंग एवं रूट प्लान।

अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों तथा ट्रैक्टर ट्राली को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा।

ऋषिकुल मैदान पार्किंग के भर जाने पर बसों तथा ट्रैक्टर ट्रालियों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम इण्टर
कालेज मैदान में पार्क किया जायेगा। 

दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को नगला इमरती से लण्डौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर चौकी से एस०एम० तिराहा से डायवर्ट कर शनि मन्दिर चौक से दाहिने मातृ सदन पुल से दक्षद्वीपमैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग की तरफ भेजे जायेंगे।

 सहारनपुर – यमुनानगर – छुटमलपुर- भगवानपुर खानपुर तिराहा – इमलीखेड़ा- धनौरी होकर आने वाले वाहनों को बहादराबाद से ख्याति ढाबा से गुरुकुल कांगडी फ्लाई ओवर सर्विस लेन की तरफ सिंहद्वार से डायवर्ट कर देशरक्षक तिराहा से बूढ़ी माता होते हुए बैरागी कैम्प की तरफ भेजा जायेगा।  दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन तिराह , से श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुएबुढीमाता तिराहे तक।