केदारनाथ मैं हो रही पशु क्रूरता के संबंध मैं सौरभ बहुगुणा से भेंट

ज्योति मोहन ढींगरा की रिपोर्ट नवोथन सोसाइटी की तरफ से सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती नलिनी तनेजा, सेक्रेटरी ज्योति मोहन ढींगरा, ट्रेजरर श्री अमन विर्क, वा अन्य सदस्य श्रीमती नीरू खुराना, श्रीमती रीमा सेमवाल मानिए पशुपालन वा गन्ना विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा से भेंट कर उन्हे उनके केदारनाथ मैं हो रही पशु क्रूरता के खिलाफ तुरंत सख्त रुख रखते हुए गतिविधि करने पर धन्यवाद दिया। श्री बहुगुणा के साथ चर्चा मैं कई और मुद्दों पे भी विचार विमर्श हुआ। जैसे की श्वान के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट की व्यवस्था, आवारा श्वान की सरल अथवा प्रमाणित तरीके से नसबंदी पे जांच।