करो योग रहो निरोग

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज चीफ एडवाइजर डॉ. सेमवाल*** आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गांधी पार्क में योग दिवस के उपलक्ष में योग दिवस आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन एवम विशिष्ट अतिथि मधु जैन रही।
मुख्य अतिथि सचिन जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना हुई तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
इस अवसर पर सचिन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि योग पहले समय में जैन धर्म बौद्ध और हिंदू धर्म के लोगों द्वारा किया जाता था जो शरीर को मन को नियंत्रित कर के जीवन को बेहतर बनाता था आज भी लोग नियमित योग करके अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं। हाल ही मे ‘ आयुष मंत्रालय ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आठवें संस्करण को मानवता के लिए योग योग फॉर यूनिटी के साथ मनाया जाएगा जो संपूर्ण विश्व में आयोजित होने जा रहा है। जिसे आने वाली 21जून को सभी जगह मनाया जायेगा।

इस अवसर पर योग भारतीय योग संस्था की शिक्षिका एवम शिक्षको द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, कार्यक्रम संयोजिका एवं योग शिक्षिका गीता वर्मा, एसपी सिंह ,रचना जैन, सुधीर वर्मा, एसएस भंडारी, रंजीता राणा , डॉ रुचि श्रीवास्तव, अजित पवार, निर्मला रावत, रितु भाटिया, अंजू बंसल, सरिता अग्रवाल, रेखा घिल्डियाल, योगेश अग्रवाल, सुधा गुप्ता, जितेंद्र खरबंदा आदि लोग मौजूद रहे।