भगवान स्वयं नहीं आते किसी की मदद करने को भेजते हैं अपने स्वरूप में मोहन खत्री जैसे लोगों को

युवक के लिए मसीहा बनकर आए मोहन खत्री:- आज कोरोनेशन हॉस्पिटल में एक दुनाली निवासी युवक अचानक से दौरा पड़ने से बेहोश हो गया उसके साथ उसकी मां और दादा जी थे जो बहुत लाचार और परेशान हो गए थे इतने में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मोहन खत्री जी ने तुरंत युवक को संभाला उसको प्राथमिक उपचार के लिए इमरजेंसी में भर्ती करवाया और परिजनों को सांत्वना दी। कोरोनेशन में c t scan की पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण उसे महंत इंद्रेश में पहुंचाने की व्यवस्था करवाई परंतु वहां पर भी आईसीयू ख़ाली ना होने के कारण मोहन खत्री ने उन्हें दून चिकित्सालय में भर्ती करवाया मोहन खत्री जी ने युवक का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया ताकि उन्हें नि:शुल्क इलाज मिल सके । अभी युवक की स्थिति ख़तरे से बाहर है । मोहन खत्री जी रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष है तथा समय समय पर रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्य करते रहते है ।