उत्तराखंड : कानूनगो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार। डोईवाला: तहसील में आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए कानूनगो को मौके से गिरफ्तार किया है।

देहरादून

रिपोर्ट – जसपाल राणा

बताया जा रहा है कि मोतीलाल कानूनगो के पद पर डोईवाला तहसील में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिकायत पर कानूनगो को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया वे जब कानूनगो के पास काम के लिए गये तो उन्होंने काम के एवज में पैसों की डिमांड रखी।

उन्होंने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बुधवार का दिन पैसे देने के लिए तय किया।

उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस टीम से की।

आज उनकी शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की। जिसके बाद कानूनगो को मौके से की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल, कानूनगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

आरोपी कानूनगो मोतीलाल हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है और डोईवाला में कानूनगो के पद पर तैनात है।